मिग 21 को विदाई, एयर चीफ एपी सिंह और महिला पायलट करेंगे आखिरी उड़ान

भारतीय वायुसेना अपने लंबे समय तक सेवा देने वाले मिग-21 लड़ाकू विमान को जल्द ही विदाई देने जा रही है। विदाई समारोह 26 सितंबर को…

भारतीय वायुसेना अपने लंबे समय तक सेवा देने वाले मिग-21 लड़ाकू विमान को जल्द ही विदाई देने जा रही है। विदाई समारोह 26 सितंबर को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होगा। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और महिला फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। समारोह में मिग-21 के इतिहास और इसकी भूमिका को याद किया जाएगा और विमान की आखिरी उड़ानों का प्रदर्शन होगा।

मिग-21 को भारतीय वायुसेना में 1963 में शामिल किया गया था और यह विमान 62 साल तक सेवा में रहा। स्क्वाड्रन 23 जिसे पैंथर्स भी कहा जाता है के विमान विदाई समारोह में आखिरी बार दो अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। मिग-21 के साथ इस समारोह में जगुआर और स्वदेशी तेजस हल्के लड़ाकू विमान भी उड़ान भरेंगे। मिग-21 ने लंबे समय तक अपनी सेवा निभाई है लेकिन इसकी लगातार घातक दुर्घटनाओं की वजह से सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे। विमान को अपग्रेड करके इसे लंबे समय तक उड़ाया गया है। विदाई समारोह में वायुसेना की परंपरा और विमान की विरासत को सम्मान दिया जाएगा।