उत्तराखंड में हाकम सिंह की गिरफ्तारी और सरकारी परीक्षा में पेपर लीक का कनेक्शन आया सामने,पढ़ें पूरी कहानी

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की परीक्षा को लेकर फिर गहमागहमी फैल गई है। रविवार को हुई परीक्षा से थोड़ी ही देर पहले कुछ सवाल…

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की परीक्षा को लेकर फिर गहमागहमी फैल गई है। रविवार को हुई परीक्षा से थोड़ी ही देर पहले कुछ सवाल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इससे छात्रों का भरोसा हिल गया और सवाल उठने लगे कि कड़े नियमों के बावजूद पेपर कैसे बाहर आ गए।

पुलिस ने इस मामले में एक पुराने नाम को पकड़ने का दावा किया। हाकम सिंह को एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था। पुलिस का कहना था कि वह पेपर लीक कराने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद भी छात्रों और अभिभावकों में सवाल खड़े हो गए क्योंकि परीक्षा खत्म होने से ठीक पहले कुछ सवाल फिर बाहर दिखे।

बेरोजगार संगठन के नेता बॉबी पंवार का नाम भी चर्चा में आया। हरिद्वार एसओजी ने उन्हें एक कार्यक्रम से हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक कुछ पोस्ट ऐसे मिले जो विवादित दस्तावेज जैसे लगते हैं। इस घटना ने बेरोजगार युवाओं में गहरा रोष पैदा कर दिया।

रोजगार की उम्मीद में पढ़ाई कर रहे युवाओं ने सड़क पर आकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच केवल सीबीआई से ही हो सकती है। उन्होंने साफ और बेदाग जांच की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके।

सरकार ने दो साल पहले नकल रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए थे। कानून के तहत क़ानूनी कार्रवाई और संपत्ति जब्ती तक की व्यवस्था है। सरकार का दावा है कि कई माफिया पकड़े गए हैं, लेकिन विपक्ष इस दावे पर सवाल उठा रहा है।

प्रशासन का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है। आयोग ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझा जा रहा है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने भी पुष्टि की कि आगे की पड़ताल जारी है और पूरी घटना की तह तक जाया जाएगा।