देहरादून में पेपर लीक विवाद बेरोजगारों का प्रदर्शन तेज ,बॉबी पंवार बोले : मिलीभगत से लीक हुआ पेपर

देहरादून में उत्तराखंड की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के आरोप के बाद बेरोजगार युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को हुई…

IMG 20250922 193716 scaled

देहरादून में उत्तराखंड की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के आरोप के बाद बेरोजगार युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को हुई परीक्षा के कुछ ही मिनट बाद प्रश्न पत्र का सेट बाहर आने की खबर ने पूरे मामले को तूल दे दिया। इसके विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में युवा परेड मैदान पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने प्रदर्शन किया और पेपर चोर गद्दी छोड़ जैसे नारे लगाए। सचिवालय कूच का ऐलान भी किया गया था लेकिन बाद में संघ के नेताओं ने युवाओं से शांतिपूर्ण ढंग से परेड मैदान के पास ही धरने पर बैठने की अपील की। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि सरकार युवाओं को दबाने के लिए धारा 163 का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नकल माफिया और कुछ अधिकारी आपस में मिले हुए हैं और पेपर लीक की साजिश रची गई है।

बॉबी पंवार ने दावा किया कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो चुका था। सुबह दस बजे परीक्षा केंद्र के पीछे की दीवार पर दो युवकों को पेपर सॉल्व करते देखा गया जिसका गवाह भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर युवाओं की मेहनत और भविष्य से खिलवाड़ है।

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। नैनबाग के अमन ने बताया कि उन्होंने सोचा था यह उनका आखिरी पेपर होगा जिसके लिए दिन रात मेहनत की लेकिन पेपर लीक से सारी मेहनत पर पानी फिर गया। पटेलनगर में किराए के कमरे में रहकर तैयारी की और अब मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ा है।

उधर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी। सचिवालय की ओर बढ़ रहे युवाओं को रोकने के लिए धारा 163 लागू की गई जिसके चलते आंदोलनकारी परेड मैदान के पास ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।