केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने H-1B वीजा शुल्क वृद्धि पर कहा : भारत की टैलेंट से असर पड़ा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीज़ा पर नया शुल्क बढ़ाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। पीयूष गोयल ने कहा…

n68204879617585411495815d7a5080c67485f6825ebd595fc9f59c04c16c7f87f8b6f5db8576367295a176

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीज़ा पर नया शुल्क बढ़ाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया अब भी भारतीय प्रतिभाओं को लेकर थोड़ी सतर्क है। उन्होंने कहा कि कई देश भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते करना चाहते हैं और व्यापार बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं। गोयल ने कहा कि हमें अपनी प्रतिभाओं पर भरोसा रखना चाहिए और उन्हें भारत में ही इनोवेशन और डिज़ाइन के काम करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे हमारी अर्थव्यवस्था और तेज़ी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हर परिस्थिति में विजेता रहेगा।

गोयल ने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि ने सभी उम्मीदों को पार कर दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 को विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य तय किया है।

पीयूष गोयल अमेरिका जाने से पहले व्यापार वार्ता को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य पारस्परिक लाभ वाले व्यापार समझौते पर चर्चा को आगे बढ़ाना है। अमेरिकी प्रशासन ने H-1B वीज़ा पर नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत नए आवेदनों और उनके पूरक के लिए 100,000 डॉलर का शुल्क देना अनिवार्य होगा। यह शुल्क मौजूदा शुल्कों के अतिरिक्त लगेगा और इसका मकसद प्रणाली के दुरुपयोग को रोकना है।