नई टिहरी। ई-ब्लॉक कलेक्ट्रेट क्षेत्र में बीती रात भारत पाकिस्तान मैच के दौरान अचानक गोलीबारी से हड़कंप मच गया। एक शख्स ने तीन राउंड फायर किए और इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। फायरिंग में रायफल का इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है।
पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस और शेल बरामद किए हैं। फोरेंसिक टीम भी घटना की जांच में जुटी है। फायरिंग की एक गोली करीब 150 मीटर दूर किसी बिल्डिंग की पानी की टंकी में जा घुसी जिससे आसपास के लोग डर गए। घटना के बाद इलाके में रातभर तनाव का माहौल बना रहा और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही।
