मसूरी में विधायक संजय डोभाल के काफिले को पुलिस ने रोका, घंटों चली बहस के बाद देहरादून के लिए रवाना

मसूरी। उत्तरकाशी की यमुनोत्री सीट से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मसूरी में पुलिस के साथ झड़प में फंस गए। विधायक का कहना है कि वे…

1200 675 25063488 thumbnail 16x9 hggfff

मसूरी। उत्तरकाशी की यमुनोत्री सीट से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मसूरी में पुलिस के साथ झड़प में फंस गए। विधायक का कहना है कि वे धरना देने के लिए देहरादून जा रहे थे लेकिन मसूरी में पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

मसूरी पुलिस ने बताया कि गलोगी के पास लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ता बंद है और इसी वजह से सभी वाहनों को मसूरी में ही रोक रखा गया है। इस कारण विधायक और उनके समर्थकों के बीच पुलिस से बहस हुई। विधायक लगातार देहरादून जाने पर अड़े रहे लेकिन पुलिस ने कहा कि जब तक सड़क सुरक्षित नहीं होगी कोई भी आगे नहीं जा सकता। करीब एक घंटे तक चली बहस के बाद सड़क खुली और विधायक देहरादून के लिए रवाना हो गए।

विधायक संजय डोभाल ने कहा कि उन्होंने 22 सितंबर को यमुनोत्री और चारधाम यात्रा की उपेक्षा, आपदा प्रभावित इलाकों की अनदेखी, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सीएम आवास का कूच करने का एलान किया था। इसी उद्देश्य से वे अपने समर्थकों के साथ देहरादून के लिए निकले थे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना उनका संवैधानिक अधिकार है।

संजय डोभाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में जगह-जगह आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश से साफ हो गया है कि सरकार डर गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि वे रुकने वाले नहीं हैं और जनता की मांगों को लेकर आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी से पहले छुनाखाला बैरियर पर भी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।