राजनाथ सिंह ने कहा पीओके बिना जंग भारत में शामिल होगा, ऑपरेशन सिंदूर तुरंत शुरू किया जा सकता है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण कभी…

n682112836175852814401824b565c9505c145d6fd6aa178159bb03e6becad43f8be3f539923e0918b7e1a1

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण कभी भी शुरू किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकवादी हमले कराने या घुसपैठियों को भेजने की कोशिश की तो भारत तुरंत ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू करने से पीछे नहीं हٹےगा।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि एक दिन पीओके भारत का हिस्सा बनेगा और इसके लिए जंग की आवश्यकता नहीं है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पहले ऑपरेशन सिंदूर में कितने पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर किए गए थे। उन्होंने कहा कि अगर यह आंकड़ा जनता को बताया जाए तो लोग खुशी में नाच उठेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के अगले ही दिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा सचिव, तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की मौजूदगी में मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग में उन्होंने पूछा कि अगर अभी जंग शुरू हो जाए तो क्या हम तैयार हैं। सभी सेना प्रमुखों ने जवाब दिया कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी वक्त जंग शुरू की जा सकती है।