शमशेर स्मृति समारोह 2025 : 22 सितम्बर को अल्मोड़ा में

अल्मोड़ा।उत्तराखंड के जननायक डॉ. शमशेर सिंह बिष्ट की सातवीं जयंती पर इस साल भी शमशेर स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी 22…

Screenshot 2025 0921 193629



अल्मोड़ा।
उत्तराखंड के जननायक डॉ. शमशेर सिंह बिष्ट की सातवीं जयंती पर इस साल भी शमशेर स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी 22 सितम्बर को अपराह्न 2 बजे से सेवॉय होटल, अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा।
समारोह का मुख्य विषय “शमशेर का समय और वर्तमान परिदृश्य” तय किया गया है। प्रसिद्ध कथाकार और वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान देंगे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. शमशेर सिंह बिष्ट उत्तराखंड के सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में सक्रिय रहे। वे राज्य आंदोलन, पानी और जंगल संरक्षण अभियान और ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य सुधार योजनाओं में आगे रहे। उन्होंने हमेशा गांव, किसान और आम जनता के हितों की आवाज़ उठाई। उनकी निडर सोच और जनहितकारी दृष्टिकोण के कारण उन्हें उत्तराखंड का जननायक कहा जाता है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक में रूपरेखा तय की गई। समिति ने अल्मोड़ा और आसपास के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से समारोह में भागीदारी कर इसे सफल बनाने की अपील की ।
बैठक में अधिवक्ता जगत रौतेला, जंगबहादुर थापा, अजयमित्र बिष्ट, बिशनदत्त जोशी, रेवती बिष्ट, अजय मेहता और दयाकृष्ण काण्डपाल उपस्थित रहे।