इस दिन अल्मोड़ा और रानीखेत में नही आएंगी बिजली,ये है वजह

अल्मोड़ा। दीपावली से पहले बिजली लाइनों और उपकरणों की मरम्मत व जरूरी देखरेख का काम होगा। इसी वजह से 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को अल्मोड़ा…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा। दीपावली से पहले बिजली लाइनों और उपकरणों की मरम्मत व जरूरी देखरेख का काम होगा। इसी वजह से 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को अल्मोड़ा और रानीखेत में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


कहाँ-कहाँ होगा असर
132 केवी उपकेंद्र, अल्मोड़ा – यहां से जुड़ी सभी 33 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।
132 केवी उपकेंद्र, रानीखेत – यहां भी सभी 33 केवी फीडरों से मिलने वाली बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।


क्यों हो रही है कटौती?
पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (PTCUL) के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार टम्टा की ओर े जारी पत्र में ये जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि दीपावली पर्व से पहले ट्रांसमिशन लाइनों और उपकरणों की सुरक्षा जांच और मरम्मत जरूरी है। इसी को लेकर यह शटडाउन किया जा रहा है।


उपभोक्ताओं से अपील
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे तय तारीख और समय के दौरान बिजली कटौती के लिए तैयार रहें और अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें।