कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश की जेन-ज़ी से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि युवा वोटों की चोरी रोकने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे और मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। निशिकांत दुबे ने कहा कि आज की पीढ़ी वंशवादी राजनीति के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। राहुल गांधी ने हाल ही में मतदाता धोखाधड़ी को लेकर दूसरा प्रजेंटेशन पेश किया था, जिस पर चुनाव आयोग ने उनके तथ्यों को गलत बताया। राहुल गांधी ने छात्रों और युवा वर्ग से कहा कि लोकतंत्र बचाने और वोट चोरी रोकने की लड़ाई में उनके साथ खड़ा रहूंगा।
बीजेपी के नेताओं ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। कन्नौज से पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अगर भारत में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी क्रांतियां भड़क उठती हैं, तो लोग राहुल गांधी और अखिलेश यादव के घरों में आग लगा देंगे। पाठक ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके शासनकाल में कन्नौज के लिए कोई खास काम नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को हताशा में बताया और कहा कि वे कभी मुसलमानों को भड़काते हैं, तो कभी बांग्लादेश की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को गृह युद्ध में फंसाना चाहते हैं और भारत कभी ऐसे अर्बन नक्सल को स्वीकार नहीं करेगा।
