सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए 22 सितंबर से जीएसटी में बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है। इस नए बदलाव के बाद खाने पीने के सामान से लेकर रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों तक की कीमतें कम हो जाएंगी। यहां तक कि एसी टीवी कार और बाइक जैसे सामान भी सस्ते हो जाएंगे।
ये कटौती जीएसटी काउंसिल के उस फैसले के बाद हो रही है जो 3 सितंबर को लिया गया था। इस बैठक में टैक्स ढांचे को आसान बनाने के लिए 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले स्लैब को खत्म कर दिया गया। अब सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं। एक पांच फीसदी और दूसरा अठारह फीसदी। पहले जिन सामानों पर बारह फीसदी टैक्स लगता था उन्हें पांच फीसदी वाले दायरे में डाल दिया गया है। वहीं अट्ठाईस फीसदी वाले ज्यादातर सामानों को अठारह फीसदी के दायरे में शामिल किया गया है।
कुछ उत्पाद ऐसे भी हैं जिन पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। यानी इन पर जीएसटी की दर शून्य कर दी गई है। इसका सीधा मतलब है कि 22 सितंबर के बाद ये चीजें बहुत सस्ती मिलेंगी। फूड आइटम्स के साथ साथ हेल्थ सेक्टर को भी जीरो जीएसटी का फायदा दिया गया है। जीवन रक्षक तैंतीस दवाओं पर से जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है। हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी अब कम हो जाएगा। मेडिकल में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन पर पहले बारह फीसदी जीएसटी था जिसे खत्म कर दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस फैसले का ऐलान करते हुए साफ कहा था कि टैक्स में की गई इस राहत का फायदा सीधा ग्राहकों तक पहुंचेगा। 22 सितंबर से इसका असर बाजार में देखने को मिलेगा।
