डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फोनपे ने यह घोषणा की कि उसे ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए आरबीआई की तरफ से मंजूरी मिल गई है।
इस कदम से कंपनी को देशभर में अपनी पहुंच का विस्तार करने और खासकर लोगों और मध्यम उद्योगों को डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जोड़ने में मदद मिल पाएगी। कंपनी ने कहा कि इस अनुमति से वह व्यापारियों को सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट उपलब्ध करा पाएगी। इससे ग्राहकों को भी अच्छा अनुभव मिलेगा और कारोबारी की पेमेंट सफलता में भी सुधार आएगा।
फोनपे के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (CBO) (मर्चेंट कारोबार) युवराज सिंह शेखावत ने कहा कि इस अनुमति से कंपनी वित्तीय समावेशन को गति देने की स्थिति में है। हमारा उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमों सहित उन कारोबारियों तक पहुंच बनाना है जो अब तक डिजिटल पेमेंट सॉलूशन्स से वंचित रहे हैं।
फोनपे ने कहा कि उसका प्लेटफार्म कारोबारी को तुरंत जोड़ने की सुविधा भी देता है। इसके साथ ही डेवलपर अनुकूल एप्लीकेशन और प्लगइन भी उपलब्ध है। इससे कारोबारी तेजी से इस मंच से जोड़ पाएंगे और पेमेंट भी सफलता पूर्वक हो पाएगा और कारोबार भी बढ़ेगा।
PhonePe का प्रमुख प्रोडक्ट, PhonePe डिजिटल पेमेंट ऐप अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया था। अगस्त 2025 तक इसके 65 करोड़ (650+ मिलियन) से ज़्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इसका डिजिटल पेमेंट स्वीकृति नेटवर्क 4.5 करोड़ (45+ मिलियन) से ज्यादा व्यापारियों तक फैला हुआ है।
PhonePe प्रतिदिन 36 करोड़ (360+ मिलियन) से ज्यादा लेनदेन भी करता है। PhonePe का वार्षिक कुल भुगतान मूल्य (TPV) 150 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
