रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

रुद्रपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पंतनगर थाना इलाके में टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार…

1200 675 25050834 thumbnail 16x9 hgh

रुद्रपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पंतनगर थाना इलाके में टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान लालकुआं के राजीव नगर नगीना कॉलोनी निवासी शाजिद के रूप में हुई है। शाजिद पेंटर का काम करता था और घटना के वक्त वह दिनेशपुर से घर लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि जैसे ही शाजिद टोल प्लाजा के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह ट्रक के पहिये की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंतनगर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने पुष्टि की है कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।