20 रुपये में 6 की बजाय 4 मिलीं गोलगप्पे, महिला सड़क पर रोते-रोते मांगने लगी अपनी पूड़ियां

वडोदरा। शहर के सुरसागर झील इलाके में एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों का ध्यान खींचा और सड़क पर भारी जाम पैदा कर दिया। मामला था…

n681754665175828486385241e1916f31e3d24acca6c9a8602acf0b37b68b58d3d5d3645a1245814a500724

वडोदरा। शहर के सुरसागर झील इलाके में एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों का ध्यान खींचा और सड़क पर भारी जाम पैदा कर दिया। मामला था एक गोलगप्पे के रेहड़ी वाले और एक महिला के बीच हुए विवाद का। महिला ने आरोप लगाया कि 20 रुपये में उसे छह पानी पूरी मिलने चाहिए थी लेकिन रेहड़ी वाले ने केवल चार दीं। नाराज महिला ने सड़क के बीचों-बीच धरना दे दिया और वहां से हटने से इनकार कर दिया।

भीड़ धीरे-धीरे जमा होने लगी और लोग फोन में वीडियो बनाने लगे। वाहन चालक सावधानी से वहां से गुजर रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला फूट-फूट कर रोने लगी और जिद करने लगी कि उसे उसके हक की पूरी पूड़ियां दी जाएं। महिला का कहना था कि 20 रुपये में छह पूड़ियां मिलनी ही चाहिए और इससे कम किसी भी हालत में स्वीकार नहीं हैं।

कई घंटों तक सड़क पर जाम बना रहा और यातायात बाधित रहा। आखिरकार अधिकारियों ने महिला को वहां से हटाया और सड़क पर व्यवस्था बहाल की। यह साफ नहीं है कि महिला को उसकी खोई हुई पूड़ियां मिलीं या नहीं लेकिन इस घटना ने शहर में काफी हलचल मचा दी और लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे।