महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक बेहद दर्दनाक और दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां पर एक 3 साल के मासूम बच्चे की नाली में गिरने से मौत हो गई।
जिले गोरेगांव में गुरुवार सुबह 11:00 बजे एक 3 साल का बच्चा स्वराज अपने घर के सामने अकेला खेल रहा था। तभी वह अचानक नाली में गिर गया। दरअसल स्वराज के घर के पास ही ग्राम पंचायत द्वारा बीते वर्ष नई नालियां बनाने का काम किया गया है। ऐसे में जब गुरुवार शाम वाशिम जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई तो नाली में बारिश का पानी भर गया।
ऐसे में उसमें गिरने के बाद मासूम बहते बहते एक पाइप में अटक गया जिससे उसकी जान चली गई। बच्चे के गिरते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
नाली के अंदर बच्चा बड़े से सीमेंट पाइप में अटक गया ऐसे में पाइप से निकालने के लिए जेसीबी को वहां बुलाया गया। वहीं नाली के दूसरे छोर पर बच्चें की मौत के संदेह के खौफ से उसका पिता पानी में ही बैठा रहा ताकि मासूम अगर बाहर आए तो उसे पकड़ सके।
करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद JCB ने जैसे ही पाइप हटाया मासूम बहते हुए बाहर आ गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे की जान चली गई थी।
गांव के नागरिकों ने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी के पास शिकायत की गई है। घटना के लिए स्थानीय ग्रामपंचायत को जिम्मेदार जिम्मेदार ठहराया गया है। ऐसे में जिला परिषद प्रशासन कल इस घटना की जांच करेगा और अगर कोई दोषी पाए जाता है तो उस पर कारवाई करेगा।
