सेना के जवान से अभद्रता कर बैठी एचडीएफसी बैंककर्मी, बोली – बॉर्डर पर गंवार ही भेजे जाते हैं ,अपमानजनक ऑडियो ने मचाया बवाल

मुंबई में एचडीएफसी बैंक की एक शाखा की कर्मचारी का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है।…

IMG 20250918 101524

मुंबई में एचडीएफसी बैंक की एक शाखा की कर्मचारी का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। दावा किया जा रहा है कि यह आवाज अनुराधा वर्मा नाम की कर्मचारी की है। ऑडियो में वह लोन रिकवरी के सिलसिले में सेना के एक जवान से बातचीत करती है और सवाल पूछने पर उस पर गंदी गालियां देती है। इतना ही नहीं वह जवान और शहीदों को लेकर भी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करती है।

बातचीत के दौरान जवान ने ब्याज को लेकर सवाल किया तो महिला कर्मचारी झल्ला गई। उसने जवान को गंवार और जाहिल तक कह डाला और यहां तक कि यह भी कह दिया कि गंवार लोग ही बॉर्डर पर भेजे जाते हैं। जवान ने उसे शांत रहकर बात करने को कहा लेकिन महिला और भड़क उठी और शहीदों और उनके परिवारों के खिलाफ भी अपमानजनक बातें कह डालीं।

ऑडियो में महिला लगातार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती सुनाई देती है। कभी वह जवान को पढ़ाई लिखाई का ताना देती है तो कभी कहती है कि उसके जैसे लोग ही विकलांग बच्चे पैदा करते हैं और बॉर्डर पर मारे जाते हैं। उसने यह भी कहा कि वह खुद डिफेंस फैमिली से आती है और बारह साल से सीआरपीएफ में बिजनेस कर रही है।

जवान ने जब रिकॉर्डिंग की बात कही तो महिला ने चुनौती दी कि जहां चाहो वहां भेज दो और जैसे चाहो इस्तेमाल करो। उसने यहां तक कह दिया कि पांच हजार रुपये के लिए वह किसी की नौकर नहीं है।

यह ऑडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा फैल गया है। कई लोगों ने एचडीएफसी बैंक से इस महिला कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अब तक बैंक की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह खबर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के आधार पर तैयार की गई है। उत्तरा न्यूज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

https://x.com/TheNavbharatliv/status/1968261637695258860?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1968261637695258860%7Ctwgr%5E51979e0846b20aa757a67ccc5410a16c3e92ff73%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F