उत्तराखंड में मानसूनी बारिश लगातार कहर ढा रही है। वहां तबाही खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जल त्रासदी में मरने वालों की संख्या अब तक 18 हो गई है।
15 लोग अभी भी लापता है। मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून समेत कई स्थान में भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ तूफान की चेतावनी है। सरकार ने राजधानी में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। मौसम विभाग ने 18 सितंबर को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
विशेष रूप से देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, तेहरी-गढ़वाल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि जिलों में येलो अलर्ट हैं। देहरादून में स्कूलों को बंद रखा गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा सतर्क रहने की अपील की है।
इसके अलावा पर्वतीय जिलों एवं यूएसनगर में बारिश के तेज से तेज दौर हो सकते हैं। बुधवार को दून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
देहरादून में 17 सितंबर की रात से लगातार बारिश हो रही है जिला प्रशासन ने जल प्रलय में मारे गए लोगों के लिस्ट भी जारी की है इसमें 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई और 15 लोग लापता है 13 लोगों के शब्द 16 सितंबर को बरामद हुए थे जबकि देर रात को 5 शव और बरामद किए गए।
