राष्ट्रीय क्षय‌रोग उन्मूलन के तहत जनजागरुकता व स्क्रीनिंग हुई

अल्मोड़ा: हवालबाग के ग्राम भाटनालजूला में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान टीबी रोग के लक्षण और मुफ्त इलाज की जानकारी…

Screenshot 2025 0917 204504 1


अल्मोड़ा: हवालबाग के ग्राम भाटनालजूला में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान टीबी रोग के लक्षण और मुफ्त इलाज की जानकारी दी ।


Intensified T B Campaign टीम लीडर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद मेहता ने ग्रामीणों को टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और इलाज मुफ्त उपलब्ध है । सरकार इलाज ले रहे मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता भी देती है ।
उन्होंने बताया कि टीबी के प्रमुख लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक खांसी, खून के साथ खांसी, लंबे समय तक बुखार, रात में पसीना आना, वजन घटना और भूख कम लगना शामिल हैं ।
उन्होंने ‘टीबी हारेगा – देश जीतेगा’ का संदेश हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया ।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिलौरा की सीएचओ लता बिष्ट ने गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच और विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की सलाह लेने के प्रति जागरूक किया गया, इस मौके पर 52 ग्रामीणों का टीबी स्क्रीनिंग शुगर 12 ,ब्लैड प्रेसर 36 ,संभावित बलगम परीक्षण 19 निःशुल्क जांच की गई एवम् हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन द्वारा निःशुल्क 40 एक्सरे किए गए।