बिहार चुनाव से पहले ईवीएम में बड़ा बदलाव, अब उम्मीदवारों की रंगीन फोटो और साफ नंबर से वोटिंग होगी

बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल धीरे धीरे बन रहा है। अभी तक मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनाव आयोग ने…

n6814653501758111792768deedc5899f8b3dc6b801ed3648727704335c9637a6b6c7ce4c8bd1471d626c37

बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल धीरे धीरे बन रहा है। अभी तक मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनाव आयोग ने उससे पहले ही नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बार आयोग ने एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है जिसकी शुरुआत बिहार से हो रही है।

अब ईवीएम बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन दिखाई देगी। पहले तक तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करती थीं। आयोग का मानना है कि इस बदलाव से मतदाताओं को पहचान करने में आसानी होगी और मतदान प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी बनेगी।

नई व्यवस्था के अनुसार बैलेट पेपर पर उम्मीदवार का चेहरा बड़े हिस्से में छापा जाएगा। फोटो तीन चौथाई हिस्से को घेरेगी ताकि चेहरा साफ नजर आए। इसके साथ ही क्रम संख्या को भी पहले से ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी। चुनाव आयोग की यह पहल मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

फिलहाल यह प्रयोग बिहार में किया जा रहा है। यहां इसे सफल होने के बाद धीरे धीरे अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा। आयोग का कहना है कि इस कदम से चुनाव प्रक्रिया को और भरोसेमंद और आसान बनाया जा सकेगा।

ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वह मशीन है जिसमें वोट डालने की पूरी प्रक्रिया होती है। इसमें मतदाता केवल एक बटन दबाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देता है और वह वोट सीधे मशीन में दर्ज हो जाता है। देशभर में लोकसभा चुनाव के दौरान 2004 में पहली बार हर सीट पर इसका इस्तेमाल किया गया था।

चुनाव आयोग को भरोसा है कि यह नया बदलाव लोकतंत्र को और मजबूत करेगा और मतदान की प्रक्रिया को ज्यादा सुरक्षित और निष्पक्ष बनाएगा।