जीएसटी में कटौती के बाद भी महिंद्रा की इस गाड़ी को नहीं खरीदना चाहता है कोई, बीते महीने सिर्फ 8 लोगों ने खरीदा, 22 km का है माइलेज

भारतीय ग्राहकों के बीच को सालों से एमपीवी सेगमेंट की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसमें टोयोटा इनोवा और मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी गाड़ियां सबसे…

n6812899291758095274244a68f6b178fa1cc7d5963a43c7e1470eeadbcbe1b8a903b24818c691d09642e3f

भारतीय ग्राहकों के बीच को सालों से एमपीवी सेगमेंट की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसमें टोयोटा इनोवा और मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी गाड़ियां सबसे आगे हैं। लेकिन इस सेगमेंट में महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एमपीवी मराजो को उम्मीद के अनुसार ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।


आपको बता दे कि बीते महीने यानी अगस्त 2025 में सिर्फ आठ ग्राहकों ने इसे खरीदा। इस दौरान मराजों की बिक्री में 475 परसेंट के गिरावट देखी गई जबकि ठीक 1 साल यानी अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 46 यूनिट था। आइए जानते हैं महिंद्रा मराजो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।


धांसू फीचर्स से लैस है एमपीवी
एमपीवी के केबिन में ग्राहकों को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.6-इंच का बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए दो एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। महिंद्रा मराजो की तुलना मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा टोयोटा इनोवा से होती है। आपको बता दे कि महिंद्रा मराजो को कंपनी ने साल 2018 में लॉन्च किया था।


कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
वहीं अगर पावर ट्रेन की बात करें तो महिंद्रा मराजो में ग्राहक को 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन मिलता है जो 120.96bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

कंपनी महिंद्रा मराजो में ग्राहकों को 18 किलोमीटर से 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। महिंद्रा मराजो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.59 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17 लाख रुपये तक जाती है।