रामनगर से बड़ी खबर सामने आई है जहां कालाढूंंगी रेंज के चकलुवा बीट में मंगलवार शाम एक बाघ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गश्त के दौरान कर्मचारियों को निगम डिपो प्लाट संख्या एक पर मृत बाघ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मृत बाघ नर था जिसकी उम्र लगभग छह से सात साल रही होगी। उन्होंने कहा कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं और प्रारंभिक जांच में मौत की वजह किसी बीमारी को माना जा रहा है। हालांकि असली कारण विसरा जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा। वरिष्ठ वन चिकित्सक डॉ नीरज और डॉ राजीव की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया और बारीकी से जांच के बाद आवश्यक नमूने बरेली की लैब में भेज दिए गए।
डीएफओ ने साफ किया कि शव पर किसी बाहरी चोट या संदिग्ध गतिविधि के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में संभावना यही है कि बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों या किसी आंतरिक बीमारी की वजह से हुई है। विभाग ने सभी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से की और पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित तरीके से जलाकर नष्ट कर दिया। इस दौरान विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें। अधिकारियों ने कहा कि बाघ की मौत से वन्यजीव संरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन असली वजह का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
