UP News: देहरादून की आपदा में नदी में बह गए अमरोहा के तीन मजदूर, तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमरोहा तहसील क्षेत्र के गांव रहरा निवासी तीन मजदूर नदी में बदरपुर निकलते समय देहरादून के नजदीक नदी में बह गए। मजदूरों के नदी में…

n6813078491758080363357482704530f06318ded98a0de28f65458f798027fe7d411612f7a3fb80bf85c6a

अमरोहा तहसील क्षेत्र के गांव रहरा निवासी तीन मजदूर नदी में बदरपुर निकलते समय देहरादून के नजदीक नदी में बह गए। मजदूरों के नदी में बहने की सूचना पर उनके परिवार वालों के बीच हड़कंप बच गया। सभी देहरादून के लिए रवाना हो गया।


हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रहरा निवासी गंगावासी का 18 वर्षीय बेटा पीतम सिंह, प्यारेलाल के 21 वर्षीय बेटे पुष्पेंद्र तथा बाबूराम के 27 वर्षीय बेटे पंकज सैनी रक्षाबंधन के दो दिन बाद गांव के 11 मजदूरों के साथ उत्तराखंड के देहरादून के गांव बाजेवाला नदी से बदरपुट (बजरी) निकालने के कार्य में मजदूरी करने गए थे।


बताया जा रहा है कि यह मजदूर रात में नदी से बदरपुर निकलते थे। सोमवार रात को वहां बादल फटने की वजह से मंगलवार सुबह नदी के जलस्तर के बढ़ने की वजह से पानी का तेज बहाव हो गया जिसके कारण यह तीनों मजदूर नदी में बह गए। उनके तलाश अभी भी की जा रही है।

सीओ हसनपुर दीप कुमार पंत ने बताया कि रहरा के तीन मजदूरों के उत्तराखंड के देहरादून में नदी में बहने की जानकारी मिली है।