देहरादून में भारी बारिश की वजह से टपकेश्वर महादेव मंदिर हुआ जलमग्न, भयानक वीडियो हुआ वायरल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश ने कहर उठा रखा है। भारी बारिश की वजह से तमसा नदी उफान पर आ गई है। इसकी…

Pi7compressedScreenshot 20250916 084526 Dailyhunt

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश ने कहर उठा रखा है। भारी बारिश की वजह से तमसा नदी उफान पर आ गई है। इसकी वजह से प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है।

बादल फटने की वजह से हुई भारी बारिश की वजह से कई मकान दुकान भी बहाने की खबर सामने आ रही है। मंदिर के पुजारी अचार्य विपिन जोशी का कहना है कि सुबह 5:00 से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया था जिसे पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया।

उन्होंने कहा ऐसी स्थिति बहुत लंबे समय से नहीं आई थी। कई जगहों पर नुकसान हुआ है। लोगों को इस समय नदियों के पास जाने से बचना चाहिए। मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है। आपको बता दे कि उत्तराखंड में ज्यादातर जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत व नैनीताल जिलों के अधिकांश हिस्से में और बाकी जनपदों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।


देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी होने और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। इन जिलों में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है, जबकि राज्य के बाकी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।


देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। यहां गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।