एमपी का युवक कर्ज से परेशान होकर मां के साथ पहुंचा ऋषिकेश फिर गंगा में दोनों ने लगा दी छलांग लेकिन बच गया बेटा

कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश के निवासी मां बेटे ने देर रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र के नावघाट से गंगा में छलांग लगा दी इस हादसे…

n68124046417579924478597e9caa9c58626069cb0eca1740806ad8a9efa9eedae1ea903a30f822f68a140b

कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश के निवासी मां बेटे ने देर रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र के नावघाट से गंगा में छलांग लगा दी इस हादसे में बेटा किसी तरह बच गया लेकिन मां गंगा के प्रवाह में कहीं लापता हो गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।


एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि यह घटना रात करीब 12:00 की है। ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी 26 वर्षीय यश श्रीधर मां 52 वर्षीय बीना श्रीधर के साथ ऋषिकेश आया था।

दोनों देर रात स्वर्गाश्रम में नावघाट पहुंचे और गंगा में छलांग लगा दी। यश गंगा की लहरों के साथ किनारे पर पहुंच गया, लेकिन उसकी मां बीना लापता हो गई।


स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि यश से पूछताछ में पता चला है कि उन पर काफी कर्ज हो गया था। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। कर्ज न चुका पाने पर उन्होंने यह कदम उठाया।


पुलिस ने यश के परिजनों को इस बारे में बताया भाई एसडीआरएफ टीम ने स्वर्ग आश्रम से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक तलाशी अभियान चलाया लेकिन महिला का पता नहीं चल सका।

लक्ष्मणझूला थाने के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार को भी तलाशी अभियान चलाया जाएगा।