अगर आपके आधार कार्ड को भी हो गया है 10 साल तो इस तरह फ्री में कराए अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड आज सिर्फ पहचान पत्र ही नहीं बल्कि यह देश में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। यह योजनाओं, सरकारी…

1200 675 24172313 thumbnail 16x9 aadhar

आधार कार्ड आज सिर्फ पहचान पत्र ही नहीं बल्कि यह देश में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। यह योजनाओं, सरकारी और प्राइवेट कई जरूरी कामों में इस्तेमाल होता है।

कई बार आधार कार्ड में कुछ लोग गलत जानकारियां दर्ज करवा देते हैं जिसके बाद इसे अपडेट करवाना होता है, जिन लोगों के आधार कार्ड को बने हुए 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं उन्हें भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने की जरूरत है।

अब लोगों के मन में सवाल आता है कि आधार को कब और कैसे अपडेट किया जाए। इसके लिए आपको बता दें UIDAI की ओर से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहते हैं। अगर आपका आधार भी पुराना हो चुका है और आपने इसे अपडेट नहीं कराया है तो आपके लिए है यह मौका जहां आप फ्री में अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं।


UIDAI की तरफ से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मुफ्त सुविधा दी जा रही है। यह ऑफर 14 जून 2026 तक वैलिड है। इस तारीख तक आप MyAadhaar पोर्टल पर जाकर अपनी पहचान और पते का प्रमाण अपडेट कर सकते हैं, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है।


अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर यह बदलाव करवाना चाहते हैं तो आपको ₹50 की फीस देनी होगी वही बायोमैट्रिक डाटा जैसे फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन अपडेट कराने पर 100 रुपये चार्ज लगेगा। आपको बता दें बच्चों के लिए यह अपडेट पांच और पंद्रह साल की उम्र में करवाना जरूरी होता है।


आधार कार्ड को अपडेट करने की प्रक्रिया आसान है और इसे आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। वहां डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन सिलेक्ट करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन करें। इसके बाद आपके आधार डिटेल्स सामने आएंगे। अगर जानकारी सही है।


तो पहचान और पते के प्रमाण वाले डाॅक्यूमेंट चुनें और उनकी स्कैन कॉपी अपलोड करें। सबमिट करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी और आपको 14 डिजिट का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिलेगा। जिससे आप अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।