नोएडा के अनिल बवेजा का मजाकिया LinkedIn टाइटल सोशल मीडिया पर छाया, लोगों ने किया सराहना

नोएडा में रहने वाले अनिल बावेजा ने लिंक्डइन पर अपने करियर के अंदाज को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने अपने प्रोफाइल में पद का नाम…

n6810998271757944880086a1d8337b9b4a828adf3b7dd63d79474c229fdf1229e801c97585e6a28dc9ca86

नोएडा में रहने वाले अनिल बावेजा ने लिंक्डइन पर अपने करियर के अंदाज को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने अपने प्रोफाइल में पद का नाम लिख दिया पत्नी का सहायक। और यह सरल ईमानदारी भरा अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अनिल बावेजा का करियर भी कम शानदार नहीं रहा। उन्होंने होंडा कार्स इंडिया में करीब सोलह साल काम किया। और वहां मार्केटिंग और स्ट्रैटेजी विभाग के ऑपरेटिंग हेड तक पहुंचे। इसके बाद भी वे ऑटोमोबाइल सेक्टर में वरिष्ठ पद पर काम करते रहे। लेकिन अगस्त दो हजार तेइस में उन्होंने कॉर्पोरेट दुनिया को अलविदा कह दिया। और अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर यह नया टाइटल डाला।

लोगों ने उनकी इस नई पहचान को तुरंत पसंद किया। रेडिट पर उनके प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया। और कमेंट्स की भरमार हो गई। किसी ने लिखा यह पागलपन नहीं कमाल है। तो किसी ने कहा सच बोलने वाले लोग ऐसे ही होते हैं। एक यूजर ने मजाक में कहा यह मेरे पति का भी फुल टाइम काम है। बस परफॉरमेंस रिव्यू थोड़ा टेढ़ा होता है।

आज के समय में जब ज्यादातर लोग लिंक्डइन पर अपनी हैसियत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं। अनिल बावेजा का यह कदम लोगों को काफी ईमानदार और प्रेरणादायक लगा। उन्होंने कहा कि घरेलू जिम्मेदारियां निभाना भी कॉर्पोरेट जॉब जितना ही अहम है। अनिल का यह अनोखा टाइटल भले ही मजेदार है। लेकिन यह दिखाता है कि जीवन की प्राथमिकताओं को अपनाना और उन्हें ईमानदारी से स्वीकार करना भी एक कला है।