Asia Cup 2025: Asia Cup 2025 मे भारत ने हराया पाकिस्तान को, खुश हो गया फैंस का दिल

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को जिस तरीके से हराया उसे फैन्स काफी खुश हो गए हैं। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव…

Pi7compressedn681072621175790607371426aa316885bca601abcbba6f428377af9d572dd62344b028c6f717667a31bb1b

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को जिस तरीके से हराया उसे फैन्स काफी खुश हो गए हैं। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान और टीम इंडिया के निर्णय को सभी फैंस ने काफी सराहा।

सोशल मीडिया पर मेन इन ब्लू की जयकार हो रही है। यह मैच पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ था, जिसमें दोनों टीमें मैदान पर उतरीं। तमाम विवादों के बावजूद, भारत ने शानदार जीत दर्ज की और कप्तान ने इसे सेना को समर्पित किया।


दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ित और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने वीर जवानों को प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि हम उन्हें मुस्कुराने का कारण देंगे।


मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की जिसके बाद 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 127 रन बनाए। जवाब में भारत में केवल तीन विकेट खोकर 15.5 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान सूर्य कुमार ने छक्के के साथ मैच समाप्त किया। यह भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।


यह मैच अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था।