जयपुर में दर्दनाक हादसा, हरिद्वार से लौट रहे सात लोगों की कार नाले में गिरी, सभी की मौत

राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से गुजर रही कार नाले में जा…

1200 675 25012968 thumbnail 16x9 acc1

राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से गुजर रही कार नाले में जा गिरी, जिसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, लेकिन हादसे का पता रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे चला जब एक युवक ने नाले में डूबी कार को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे थे। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। इनमें रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु और बेटा रूद्र, रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा और बेटा रोहित, साथ ही गजराज नामक व्यक्ति शामिल हैं। मृतकों के परिजन फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी मिलते ही डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा, एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह और शिवदासपुरा थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया और शवों को मोर्चरी भेजा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रिंग रोड के नीचे अंडरपास में भारी जलभराव था। कार चालक ने जैसे ही पानी भरे हिस्से से वाहन निकालने की कोशिश की, गाड़ी पलटकर नाले में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।