दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी और उनकी मां पर बनाए गए फर्जी वीडियो को लेकर कांग्रेस पर दर्ज किया केस

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को लेकर बनाए गए एक डीपफेक वीडियो मामले में सख्त कदम उठाया है।…

n680936348175782607205302772b3e74f790ad8c6fd8970593d50cd131293e1c6fe3ec62d01c0d7fc4dcd2

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को लेकर बनाए गए एक डीपफेक वीडियो मामले में सख्त कदम उठाया है। इस मामले में बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने दी थी।

शिकायत में कहा गया कि 10 सितंबर की शाम साढ़े छह बजे कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट आईएनसी बिहार से एक फर्जी एआई वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री और उनकी मां की छवि को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया था। बीजेपी का कहना है कि यह केवल प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश नहीं बल्कि एक महिला की गरिमा और मातृत्व का भी अपमान है। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह निजी जिंदगी और परिवार पर किया गया हमला है।

संकित गुप्ता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि दरभंगा में अगस्त के आखिरी हफ्ते में हुई कांग्रेस और राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र बातें कही गई थीं। उनका कहना है कि कांग्रेस की यह रणनीति चुनावी माहौल को प्रभावित करने की है।

दिल्ली पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के साथ आईटी एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी डिजिटल सबूत सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी गई है।

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर कहा कि हर किसी की जिंदगी में मां का स्थान सबसे ऊंचा होता है लेकिन कांग्रेस और राजद इतने नीचे गिर गए हैं कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस कृत्य के लिए न देश से माफी मांगी है और न ही प्रधानमंत्री से। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद को इसका जवाब देगी। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा जरूरी मौकों से गायब रहते हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इस वीडियो में किसी तरह का अपमान नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें बस इतना दिखाया गया है कि एक मां अपने बेटे को सही रास्ता दिखा रही है। इसे न तो बेटे का अनादर कहा जा सकता है और न ही मां का।