ताकुला में उज्जवल स्वायत सहकारिता क्लस्टर की दूसरी वार्षिक आम सभा सम्पन्न

अल्मोड़ा। ताकुला के सरस्वती शिशु मंदिर हॉल में 14 सितंबर 2025 को उज्जवल स्वायत सहकारिता क्लस्टर की दूसरी वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम की…

2nd-agm-of-ujjwal-autonomous-cooperative-cluster-concluded-in-takula

अल्मोड़ा। ताकुला के सरस्वती शिशु मंदिर हॉल में 14 सितंबर 2025 को उज्जवल स्वायत सहकारिता क्लस्टर की दूसरी वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनीता देवी और सहायक प्रबंधक सेल्स रीप, अल्मोड़ा इंद्रा अधिकारी रही। सहकारिता की अध्यक्षा मीरा सुयाल, ब्लॉक मिशन मैनेजर गणेश चिराल और दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया।


एजीएम में वर्ष 2024–25 का पूरा लेखा-जोखा और पिछले साल की गतिविधियों का ब्यौरा साझा किया गया। इसके साथ ही एजीएम में 3 ग्राम संगठनों का चुनाव हुआ और नया निदेशक मंडल भी गठित किया गया।
इस मौके पर सहकारिता से जुड़े 11 ग्राम संगठन, समूह सदस्य, स्टाफ, नारी शक्ति CLF स्टाफ और NRLM-रीप टीम मौजूद रही।वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 समूह सदस्यों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में चयनित पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई।


🎶 सांस्कृतिक रंग में रंगी एजीएम
एजीएम में समूह की महिलाओं ने कुमाऊनी भजन, गीत और झोड़े प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को लंच वितरित करने के साथ ही आम सभा का समापन हुआ। सभा का संचालन आजीविका समन्वयक (रीप परियोजना) गणेश आर्या ने किया।