मेले में झूले से नीचे गिरी युवती, तीस फीट की ऊंचाई से हुआ दर्दनाक हादसा, कैमरे में कैद

राजस्थान के बारां जिले में लगे प्रसिद्ध डोला मेले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवती झूले से नीचे जा गिरी। यह…

n6808614781757766210232ce23ed79b9141a1850fa20d6b6a646530522cc3e328aa240a3d4b751034b4d62

राजस्थान के बारां जिले में लगे प्रसिद्ध डोला मेले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवती झूले से नीचे जा गिरी। यह हादसा उस नाव वाले झूले पर हुआ जिस पर बैठकर लोग मस्ती कर रहे थे। वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए कि अगले ही पल क्या होने वाला है।

मेले में लगे इस झूले पर युवती आराम से झूल रही थी लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। झूला ऊपर की ओर गया तो वह खुद को संभाल नहीं पाई और करीब तीस फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी। जमीन पर गिरते ही वह पास में लगी ट्यूबलाइट से टकरा गई जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे के तुरंत बाद लोग भागकर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

मेले में मौजूद लोगों का कहना है कि झूले पर सुरक्षा इंतजाम कमजोर थे। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि युवती ने खुद को संभालने की कोशिश की लेकिन उसकी पकड़ ढीली पड़ गई। ऐसे हादसे अक्सर तब हो जाते हैं जब झूले की बेल्ट ठीक से नहीं लगाई जाती या लोग सावधानी नहीं बरतते।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। बारां का डोला मेला जिसे डोल ग्यारस मेला भी कहा जाता है धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है। इसका इतिहास पुराना है और यह मेला हर साल बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार हुए हादसे ने मेले की रौनक को फीका कर दिया है।

https://x.com/Nargis_Bano78/status/1966476879931511057?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1966476879931511057%7Ctwgr%5Edebfa1fcb7141cf86ec0ffe122e315ec8d7b0483%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F