Almora-गुलदारों के आतंक से दहशत में ग्रामसभा फलसीमा के लोग, वन विभाग से की पिंजरा लगाने की मांग

अल्मोड़ा। ग्रामसभा फलसीमा के लोग इन दिनों गुलदारों के डर से दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि गांव और…

Alert! Leopard creates great terror in Almora, attacks and injures many people

अल्मोड़ा। ग्रामसभा फलसीमा के लोग इन दिनों गुलदारों के डर से दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।


विगत दिवस यानि 12 सितंबर को ग्राम प्रधान चंपा बिष्ट और क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा देवी ने रेंजर को ज्ञापन देकर गुलदार के आतंक से ​मुक्ति दिलाने की मांग की।


वन क्षेत्राधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से फलसीमा गांव में गुलदार देखे गए है।हालत ये है कि सुबह और शाम के वक्त लोग ​बाहर निकलने में डर रहे है। विगत 9 सितंबर से 11 सितंबर तक गुलदार 3 गायों को अपना निवाला बना चुके है।


ज्ञापन में कहा गया है कि
गुलदारों के खौफ से लोग देर शाम घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं और खेतों में काम करना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पिंजरा लगाकर गुलदार को नही पकड़ा गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।