नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, पदभार संभालते ही पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

नेपाल की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है। जहां पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ…

IMG 20250913 113515

नेपाल की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है। जहां पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह काठमांडू स्थित राष्ट्रपति भवन में देर रात आयोजित हुआ। इससे कुछ घंटे पहले ही नेपाल की संसद भंग कर दी गई और पांच मार्च 2026 को आम चुनाव कराने की तारीख तय कर दी गई। कार्की ने शपथ के तुरंत बाद रात ग्यारह बजे मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलाई जिसमें संसद विघटन को मंजूरी मिली और संक्रमणकालीन सरकार की आधिकारिक शुरुआत हो गई। यह सरकार अगले छह महीने तक चुनाव की तैयारियों का जिम्मा संभालेगी।

सुशीला कार्की के प्रधानमंत्री बनने पर भारत ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्हें पदभार संभालने की बधाई दी और लिखा कि भारत नेपाल के भाई बहनों की शांति प्रगति और खुशहाली के लिए हमेशा समर्पित है। विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि अंतरिम सरकार का गठन नेपाल में स्थिरता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करेगा और भारत पड़ोसी देश के साथ मिलकर जनता के हित में काम करता रहेगा।

भारत और नेपाल के रिश्ते ऐतिहासिक और सांस्कृतिक बंधनों से जुड़े हुए हैं। दोनों देशों की सीमा सत्रह सौ इक्यावन किलोमीटर लंबी है जो पांच भारतीय राज्यों सिक्किम पश्चिम बंगाल बिहार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मिलती है। धर्म भाषा और संस्कृति में गहराई से जुड़ी इस साझेदारी को प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी प्रथम नीति के तहत और मजबूत किया है। वे मई 2014 से अब तक पांच बार नेपाल की यात्रा कर चुके हैं जबकि इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने दस बार भारत का दौरा किया है।

नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन और चुनाव की घोषणा ऐसे समय में हुई है। जब देश राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह संक्रमणकालीन दौर नेपाल को स्थायी समाधान की दिशा में ले जाएगा और मार्च 2026 के चुनाव देश की राजनीति को नई दिशा देंगे।