अल्मोड़ा:: विक्टोरिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे जेआर फाइटर ने घुटने टेके

अल्मोड़ा के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है। आठवें दिन विक्टोरिया व जेआर फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें…

Screenshot 2025 0912 204514

अल्मोड़ा के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है।

आठवें दिन विक्टोरिया व जेआर फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें टीम विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेआर फाइटर की टीम ने 12.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाए, लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम विक्टोरिया ने तेजी से रन बनाते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 8.4 ओवरों में ही आसानी से 98 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह टीम विक्टोरिया ने 9 विकेट से मैच में बड़ी जीत दर्ज की।
इस मैच के मैन ऑफ दा मैच टीम विक्टोरिया के ऑल राउंडर जतीन विर्क रहे जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 16 रन देकर 1 विकेट लिया व बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 35 रनों की तेज पारी खेली।
मैच में अम्पायर की भूमिका में सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर की भूमिका में मयंक, अभय रहे। उद्घोषक की भूमिका में अनिल टम्टा रहें। ग्राउंड्स मैन किशन लाल रहे।


इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल, सूरज परिहार, नरेंद्र बगड़वाल, आबिद अली, संजय वर्मा, संगम पांडे, प्रकाश जोशी, मदन रावत, शंकर जोशी, राजेंद्र राणा, अतुल वर्मा, उज्ज्वल जोशी आदि रहे।