19 सितम्बर को अल्मोड़ा पहुंचेगा राज्य वित्त आयोग, स्थानीय निकायों और राजनीतिक दलों के साथ करेगा बैठक

अल्मोड़ा, 12 सितम्बर 2025जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि छठवां राज्य वित्त आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष और सदस्यगण 19 सितम्बर को अल्मोड़ा दौरे पर…

अल्मोड़ा, 12 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि छठवां राज्य वित्त आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष और सदस्यगण 19 सितम्बर को अल्मोड़ा दौरे पर आ रहे हैं।


सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोग के सदस्य जनपद के शहरी और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ परामर्श होगा।


शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक आयोग मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श करेगा। इसके बाद सदस्यगण रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करेंगे और 20 सितम्बर की सुबह देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।