अब इन ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, आरबीआई ने की तैयारी, अब बैंक अपने आप लॉक कर देगा आपका फोन

अगर आप भी किस्त पर फोन खरीदते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने…

n6806360931757648958108fc52a74cd3ddb60ec1bd0b2310a0ac50d8042a851d88b45ce3b5286c56b7100a

अगर आप भी किस्त पर फोन खरीदते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने नया नियम निकाला है जिसके तहत अगर कोई ग्राहक किस्त पर मोबाइल खरीदता है और फोन का लोन नहीं चूकाता है तो बैंक उस फोन को ऑटोमेटिक लॉक कर देगा। इसके लिए जल्दी ही आरबीआई से अनुमति मिल जाएगी।


आपको बता दे कि यह कदम बैंकों में फंसे हुए कर्ज को कम करना है। बताया जा रहा है कि इससे बैंकों को राहत मिलेगी। भारत में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कि मोबाइल फोन का बड़ा हिस्सा छोटे-छोटे पर्सनल लोन पर खरीद लेते हैं। होम क्रेडिट फाइनेंस की 2024 की एक स्टडी के मुताबिक एक तिहाई से ज्यादा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स किस्तों पर खरीदे जाते हैं।

वहीं भारत में मोबाइल का बाजार बहुत बड़ा है। TRAI के अनुसार देश में 1.16 बिलियन से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन हैं। ऐसे में अगर RBI का यह प्रस्ताव लागू होता है तो यह न केवल बैंकों को सुरक्षित करेगा बल्कि ग्राहकों के लिए भी समय पर लोन चुकाने का दबाव बढ़ाएगा।

बताया जा रहा है कि आरबीआई आने वाले कुछ महीनो में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए अपने फेयर प्रैक्टिसेज कोड को अपडेट करने की तैयारी में है। इस अपडेट में फोन-लॉकिंग मैकेनिज्म से जुड़े नए दिशानिर्देश शामिल किए जाएंगे।

आपको बता दे कि पिछले साल आरबीआई ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को यह आदेश दिया था कि वह लोन न चुकाने वाले ग्राहकों के मोबाइल फोन को लॉक करने की प्रथा को तुरंत रोक दें। यह तरीका पहले से अपनाया जा रहा था, जिसमें जब कोई ग्राहक मोबाइल फोन को किस्त पर खरीदता था, तो उसी समय फोन में एक विशेष ऐप इंस्टॉल किया जाता था।

इस ऐप से बैंक को यह अधिकार मिल जाएगा कि ग्राहक समय पर भुगतान करें नहीं तो फोन लॉक रहेगा बताया जा रहा है कि नए नियम के तहत किसी भी फोन को लॉक करने से पहले उधर करता है कि पूर्व सहमति लेना भी अनिवार्य है।

बैंक को यह सख्त मना ही है कि लाॅक किए गए फोन से व्यक्तिगत डेटा बाहर ना आए। बताया जा रहा है कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बैंक छोटे-छोटे लोन की वसूली कर सके। इसके साथ ही ग्राहकों को डाटा सुरक्षित भी रहे।