अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर बैंकिंग क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे अभ्यर्थियों से जुड़ी है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलैक्सन, IBPS ने RRB 14th Recruitment 2025 का विज्ञापन जारी किया है।
विज्ञापन के तहत देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों Regional Rural Banks RRBs में Office Assistant Clerk तथा Officers Scale first, second और third के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती अभियान में कुल 13 हजार 217 पद शामिल हैं, जिनमें Office Assistant Multipurpose के 7 हजार 972 पद, Officer Scale first PO के 3 हजार 907 पद, Officer Scale second General Banking Officer, IT, Agriculture, Law, Marketing, Treasury, Chartered Accountant आदि के 1 हजार 269 पद तथा Officer Scale third के 199 पद सम्मिलित हैं। इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 सितंबर 2025 तक चलेगी।
इन पदों हेतु आयु सीमा पदानुसार अलग-अलग है। Office Assistant के लिए 18 से 28 वर्ष, Officer Scale first के लिए 18 से 30 वर्ष, Officer Scale second के लिए 21 से 32 वर्ष और Officer Scale third के लिए 21 से 40 वर्ष।
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत न्यूनतम स्नातक डिग्री अनिवार्य है, जबकि Officer Scale second के विशेष पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में डिग्री और अनुभव आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में Office Assistant के लिए दो चरणों प्री और मेन परीक्षा शामिल हैं, जबकि Officer Scale first के लिए प्री, मेन और इंटरव्यू तीन चरण होंगे।
Officer Scale second और third के लिए केवल एकल लिखित परीक्षा Single Exam और इंटरव्यू होगा। Officer Scale first के लिए 22 और 23 नवंबर 2025 तथा Office Assistant के लिए 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 निर्धारित हैं। Officer Scale first की मेन परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को और Office Assistant की मेन परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी।
अंतिम चयन इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को देशभर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में पोस्टिंग दी जाएगी। यह भर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है और लाखों अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का महत्वपूर्ण अवसर है। अभ्यर्थी आवेदन IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर कर सकते हैं।
