Nepal News: नेपाल के कर्फ्यू में मिली 2 घंटे की छूट तो खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे धारचूला

नेपाल के दार्चुला में लागू कर्फ्यू में सायं दो घंटे की छूट दी गई, इसके बाद लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली।…

Pi7compressedScreenshot 20250912 124323 Google

नेपाल के दार्चुला में लागू कर्फ्यू में सायं दो घंटे की छूट दी गई, इसके बाद लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। यह सभी खरीदारी के लिए धारचूला आए थे बताया जा रहा है यह सभी अपनी दैनिक उपभोग की वस्तुएं खरीद कर लौट रहे थे।

नेपाल में कर्फ्यू के कारण भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झुलापुर पुल पर सन्नाटा छा गया था। कर्फ्यू और भारत द्वारा नेपाल जाने पर अनावश्यक रोक लगा दी गई थी जिसके बाद इस पुल पर आने-जाने की गतिविधियां कम हो गई थी।

इस समय भारत से किसी भी भारतीय को नेपाल जाने की अनुमति नहीं दी गई है। शाम को 5:00 बजे से 7:00 तक कर्फ्यू में छूट दी गई थी जिसके बाद नेपाल के लोग धारचूला आए थे और अपनी दैनिक आवश्यक वस्तुओं को खरीद रहे थे। धारचूला बाजार में इस बीच काफी भीड़ दिखाई दी।


वहीं, पुल पर एसएसबी द्वारा सघन तलाशी और जांच की जा रही थी। नेपाल के लोग राशन से लेकर अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं भारत के धारचूला से ही खरीदते हैं।

नेपाल में आंदोलन के कारण उत्पन्न हालात के चलते कर्फ्यू लगने से ग्राहक धारचूला नहीं आ पा रहे थे। गुरुवार सायं दो घंटे की छूट मिलने से दार्चुलावासियों को राहत मिली है।