अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव की तैयारियां, इस बार स्टेडियम में होगा रावण दहन और भव्य आतिशबाजी

अल्मोड़ा,11 सितंबर 2025अल्मोड़ा नगर में इस बार दशहरा महोत्सव कुछ खास होने जा रहा है। नंदा देवी मंदिर प्रांगण में हुई समिति की बैठक में…

Preparations for Dussehra festival in Almora, this time Ravana Dahan and grand fireworks will take place in the stadium

अल्मोड़ा,11 सितंबर 2025
अल्मोड़ा नगर में इस बार दशहरा महोत्सव कुछ खास होने जा रहा है। नंदा देवी मंदिर प्रांगण में हुई समिति की बैठक में तय किया गया कि रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन इस बार अल्मोड़ा स्टेडियम में बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

साथ ही दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और शानदार आतिशबाजी भी होगी। पिछले साल फीका रहा आयोजन, इस बार होगा भव्य

समिति के सदस्यों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से दशहरा महोत्सव का आकर्षण कम हो गया था। लेकिन इस बार पूरा जोर रहेगा कि त्योहार अपनी पुरानी भव्यता और ऐतिहासिक पहचान वापस पा सके।

बैठक में लिए गए अहम फैसले

बैठक की अध्यक्षता अजीत कार्की ने की। सर्वसम्मति से उन्हें एक बार फिर समिति का अध्यक्ष चुना गया।

मुख्य संयोजक – धर्मेंद्र बिष्ट
सांस्कृतिक संयोजक – मनोज जोशी
सचिव – वैभव पाण्डेय
कोषाध्यक्ष – राजेंद्र तिवारी
सलाहकार – मनोज सनवाल, दीप सिंह डांगी और ललित लटवाल
मीडिया प्रभारी – कपिल मल्होत्रा और हनी वर्मा

समिति की अगली बैठक में विस्तृत कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।