यहां निकली सरकारी नौकरियां

अल्मोड़ा। सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं से जुड़ी अच्छी खबर है। देश की घरेलू खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मोटर ट्रांसपोर्ट के…

job search

अल्मोड़ा। सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं से जुड़ी अच्छी खबर है। देश की घरेलू खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मोटर ट्रांसपोर्ट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से स्टार्ट हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और आईबी में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं उनके पास यह सुनहरा मौका है।

गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती के तहत कुल 455 पदों पर नियुक्ति होनी है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, 10वीं हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि अभ्यर्थी के ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए और कार चलाने के एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और जिनका परिणाम अंतिम तिथि तक घोषित नहीं हुआ है, वे पात्र नहीं हैं और इसलिए उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसे अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 28 सितंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

विज्ञापन के अनुसार वे पूर्व सैनिक जो पुनर्नियुक्ति के लिए पूर्व सैनिक को दिए जाने वाले आरक्षण का लाभ उठाकर पहले ही केंद्र सरकार के अंतर्गत समूह ‘ग’ के पदों पर नियमित आधार पर नौकरी प्राप्त कर चुके हैं, वे शुल्क में छूट या पूर्व सैनिक श्रेणी के अंतर्गत आरक्षण का लाभ लेने के पात्र नहीं हैं।

हालाँकि, वे आयु सीमा में छूट के पात्र हैं। इन पदों के लिए अखिल भारतीय स्थानांतरण दायित्व लागू है। इसलिए, भारत में कहीं भी सेवा करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ही आवेदन करना होगा।

इन पदों पर चयन हेतु प्रथम चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार के MCQ की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी जो 5 भागों में विभाजित, जिसमें सामान्य जागरूकता, बुनियादी परिवहन ड्राइविंग नियम, मात्रात्मक योग्यता, संख्यात्मक विश्लेषणात्मकतार्किक क्षमता एवं तर्क और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न शामिल होंगे। द्वितीय चरण में मोटर मैकेनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट सह साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन केवल गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ही दिनांक 28 सितम्बर 2025 तक जमा किए जाने चाहिए। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे।

उम्मीदवारों को पद के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस विज्ञापन में दी गई आयु, शैक्षिक योग्यता और श्रेणी आदि के अनुसार पद के लिए पात्र हैं। यदि पद के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी बाद में गलत पाई जाती है, तो इसके लिए उम्मीदवार स्वयं पूरी तरह से जिम्मेदार होगा और उसकी सेवाकाल के दौरान किसी भी समय उसकी सेवा समाप्त की जा सकती है।