नेपाल में गुस्साई भीड़ से बचने के लिए हेलीकॉप्टर से लटक कर निकले नेपाल के नेता, देखें वीडियो

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है जो काफी चौंकाने वाला है। इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर में कुछ लोग…

n680477414175756085883875eaa65e53affa6fc7a3922be9f1c253bfc79bd214cf2be9fe298a86e4a54e50

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है जो काफी चौंकाने वाला है। इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर में कुछ लोग लटके हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें प्रदर्शनकारियों से दूर सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है।

यह वीडियो ऐसे समय में बनाया गया है जब देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है और रुकने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने देश के तीन पूर्व प्रधानमंत्री से लेकर वित्त मंत्री और सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक सभी को निशाना बनाया।

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में नेपाल में जनता के गुस्से के बीच वहां के राजनेता बचते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में कैप्शन भी लिखा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग नीचे खड़े और शोर मचा रहे हैं।

मंगलवार को हिंसा प्रदर्शनों के बीच सी ने कुछ राजनेताओं को सुरक्षित निकाला। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी पर भी हमला किया जहां सी ने बड़ी मुश्किल से देउबा की जान बचाई तो उनकी पत्नी आरजू का अब तक कोई पता नहीं चला है।

मंगलवार को हिमालय राष्ट्र में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद छोड़ दिया। इस राजनीतिक संकट के चलते नेपाली सेना को व्यवस्था बनाए रखने और देश की सुरक्षा के लिए कदम उठाना पड़ा है।