प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह उत्तरकाशी और चमोली जिलों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और फिर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शासन स्तर पर तैयारियां पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई हैं। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मोदी लगातार उत्तराखंड में राहत और बचाव कार्यों पर नजर रख रहे हैं। चाहे उत्तरकाशी के धराली और स्यानाचट्टी की आपदा हो या चमोली के थराली और अन्य प्रभावित क्षेत्र, प्रधानमंत्री नियमित रूप से मुख्यमंत्री से फोन पर जानकारी लेते रहे और केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा देते रहे।
अब 11 सितंबर को प्रधानमंत्री स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दोपहर में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर वह सबसे पहले हवाई सर्वेक्षण करेंगे और उसके बाद एयरपोर्ट में बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए सचिवालय में मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि कोई भी कमी न रहे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य सुचारू रूप से हो सके।
