नेपाल में भारी हिंसा के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने घुसपैठियों पर दिए सख्ती के आदेश, सीमांत राज्यों में अलर्ट जारी

नेपाल में भारी हिंसा होने के बाद और आगजनी के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ती जा रही है। पड़ोस में मची उथल-पुथल के बाद…

Pi7compressedn678774581175645103494337590e3f0a0e1639f487526da02f06cc83f704394368266d190e35c07a4eab10

नेपाल में भारी हिंसा होने के बाद और आगजनी के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ती जा रही है। पड़ोस में मची उथल-पुथल के बाद सीमांत राज्यों में चौकसी बढ़ा दी गई है।

यूपी के अधिकारियों ने सीमाओं पर कड़ी रखने के आदेश दिए हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देर रात तीन सीमांत राज्यों चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के लिए पुलिस और एसएसबी संग अहम बैठक की।

सीएम ने अधिकारियों को सीमा पर खास नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही बॉर्डर पर असामाजिक और उत्पादी तत्वों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा।
मुख्यमंत्री आवास से रात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च स्तरीय बैठक की गई जिसमें धामी ने उत्तराखंड की नेपाल से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर संपूर्ण स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि नेपाल पर जांच अभियान चलाया जाए और वहां किसी भी असामाजिक या उत्पाती तत्व की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।


इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के लिए कहा और अफवाह, भ्रामक सूचना या उकसाने वाले लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस को केंद्रीय एजेंसियों तथा एसएसबी के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए।


धामी ने यह भी कहा कि सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण, ग्राम समितियां, पुलिस और वन विभाग को मिलकर सामूहिक निगरानी तंत्र को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने सीमा से लगे प्रवेश मार्गों पर नियमित चौकसी और सीमा पार से होने वाले आवागमन पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है।


मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश भी दिए।

बैठक में सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा चुनौतियों, खुफिया सूचना तंत्र की मजबूती, सामुदायिक भागीदारी और केंद्रीय एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।