बाढ़ और बारिश की वजह से जहां हर जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त था वही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भारी बारिश से एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई। जिले के कसडोल पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पहले आरोपियों ने शराब पिलाई और फिर धारदार हथियार से चाचा की हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे रेत में दफना दिया लेकिन बारिश के बाद पानी बढ़ गया जिसकी वजह से शव बाहर आ गया और इस मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस को 4 सितंबर को ग्राम मोतीपुर गौठान के पास जोंक नदी किनारे अज्ञात शव मिला था जिसके दोनों हाथ स्कॉर्फ से बंधे मिले थे। गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान हुए थे। पुलिस ने जांच में जुट कर शव की पहचान की मृतक की पहचान पिसीद गांव के शिवप्रसाद साहू के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि मृतक के ही भतीजे डिगेश साहू सहित एक अन्य साथी ने हत्या की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मृतक शिव प्रसाद का स्वभाव काफी गुस्सैल था और आए दिन परिवार में झगड़ा करता रहता था इसी रंजिश में भतीजे डिगेश और उसके साथी ने हत्या की साजिश रची।
दोनों उसे शराब पिलाकर नदी किनारे ले गए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को रेत में दफना दिया। बारिश के बाद शव नदी किनारे बहकर बाहर आया और राजफाश हुआ।
