रंग लाया अल्मोड़ा में पार्षदो का अल्टीमेटम – आश्वासन मिलने पर 20 दिन के लिए टला आंदोलन

समय सीमा में कार्रवाई न होने पर फिर सड़कों पर उतरेंगे जनप्रतिनिधि अल्मोड़ा। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से नाराज़ पार्षदों ने रविवार को चेतावनी…

councillors-protest-deferred-for-20-days-after-assurances

समय सीमा में कार्रवाई न होने पर फिर सड़कों पर उतरेंगे जनप्रतिनिधि

अल्मोड़ा। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से नाराज़ पार्षदों ने रविवार को चेतावनी दी थी कि यदि उनकी तीन प्रमुख मांगों पर तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू होगा। पार्षदों की यह चेतावनी अब असर दिखाती दिख रही है। मंगलवार को नगर निगम अल्मोड़ा में हुई बैठक में महापौर, नगर आयुक्त, नगर सहायक आयुक्त और सभी पार्षद मौजूद रहे। बैठक में निगम प्रशासन ने पार्षदों की मांगों पर लिखित जवाब दिया, जिसके बाद आंदोलन को 20 दिन के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया।


◆ 📌 रविवार को पार्षदों ने दी थी चेतावनी –
रविवार को स्वर्गीय विजय जोशी सभागार में हुई बैठक में पार्षदों ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे।


ये की थी मांगे
👉 नगर आयुक्त और लेखा अधिकारी की नियुक्ति
👉 निर्माण कार्यों से संबंधित बजट की स्वीकृति व क्रियान्वयन
👉 आवारा पशु और बंदरों की समस्या का समाधान
इन तीन बिंदुओं पर कार्रवाई न होने को लेकर पार्षदों ने चेतावनी दी थी कि यदि 2 दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।

◆ 📌 मंगलवार की बैठक – निगम ने दिया आश्वासन
आज हुई बैठक में निगम प्रशासन ने पार्षदों को निम्न आश्वासन दिए:
1️⃣ बंदरों की समस्या – 20 दिन के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
2️⃣ नगर आयुक्त की नियुक्ति – शासन को पत्र भेज दिया गया है। नियुक्ति होने तक सीडीओ रोज़ सुबह 10 से 11 बजे तक नगर निगम में बैठेंगे।
3️⃣ नगर निगम बजट – 15 दिनों के भीतर निगम में बजट प्रस्तुत किया जाएगा।


◆ 📌 आंदोलन 20 दिन के लिए स्थगित
निगम की सहमति के बाद पार्षदों ने कल से शुरू होने वाला धरना स्थगित कर दिया। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि अगर तय समय सीमा में कार्रवाई पूरी नहीं हुई तो 21वें दिन से सभी पार्षद अल्मोड़ा की जनता के साथ बिना पूर्व सूचना के धरने पर बैठेंगे।


◆ 👥 बैठक में ये लोग रहे मौजूद
पार्षद चंचल दुर्गापाल, वैभव पांडे, अंजू बिष्ट, रोहित कार्की, वंदना वर्मा, आशा बिष्ट, जानकी पांडे, हेमचंद तिवारी, पूनम त्रिपाठी, अनुप भारती, दीपक कुमार, नेहा टम्टा, राधा मटियानी, पूनम वर्मा, मधु बिष्ट, तुलसी देवी, गीता बिष्ट, कुलदीप सिंह मेर, इंतखाब आलम कुरेशी, नवीन चंद्र आर्य, भूपेंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।