विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि नेपाल में पिछले दो दिनों से चल रहे घटनाक्रम पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कई युवाओं की जान चली गई है और यह बेहद दुखद है। मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और प्रार्थना की कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं। भारत ने उम्मीद जताई है कि नेपाल के सभी पक्ष धैर्य और संयम से काम लेंगे और बातचीत के जरिए किसी भी मसले को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
नेपाल की राजधानी काठमांडू और कई बड़े शहरों में हिंसा फैलने के बाद वहां की सरकार ने कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। भारतीय नागरिकों को आगाह किया गया है कि वे सतर्क रहें और नेपाल प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
इन प्रदर्शनों में ज्यादातर संख्या युवाओं की रही है। बड़ी तादाद में स्कूली छात्र और कॉलेज के विद्यार्थी यूनिफॉर्म पहनकर सड़कों पर उतरे। उनके हाथों में नेपाल का झंडा था और पोस्टर पर लिखा था भ्रष्टाचार बंद करो सोशल मीडिया पर पाबंदी नहीं। सोशल मीडिया पर लगी रोक हटाओ और युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत ने नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है। सशस्त्र सीमा बल को पूरी तरह सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं और सीमा पर आने जाने वालों की सघन जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी भारतीय क्षेत्र तक न पहुंचे। भारत नेपाल की सीमा करीब 1751 किलोमीटर लंबी है और दोनों देशों के बीच आवाजाही सामान्य रूप से होती है।
असल विवाद की जड़ सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध है। जब सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद किए तो हजारों युवा सड़कों पर उतर आए। राजधानी में प्रदर्शनकारी संसद की तरफ मार्च करते हुए नजर आए जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की डंडों का इस्तेमाल किया और रबर की गोलियां भी चलाईं। युवाओं के पोस्टर पर लिखा था भ्रष्टाचार बंद करो सोशल मीडिया अनब्लॉक करो।
दरअसल हाल के समय में प्रधानमंत्री ओली की सरकार में शामिल नेताओं और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। इन खबरों ने आम जनता के गुस्से को और भड़का दिया। प्रदर्शन में हुई मौतों और घायलों की बढ़ती संख्या ने नेपाल को गहरे संकट में धकेल दिया है। हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भी चिंता जताई है और निष्पक्ष तथा पारदर्शी जांच की मांग रखी है।
