अल्मोड़ा के अतिरिक्त सूचना अधिकारी सुंदर कुमार को मातृ शोक

अल्मोड़ा:: जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार गौतम की माता चंपा देवी का कल सायं को निधन हो गया। वह…

Screenshot 2025 0909 072928

अल्मोड़ा:: जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार गौतम की माता चंपा देवी का कल सायं को निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थी। उन्होंने हरिद्वार स्थित अपने गांव में अंतिम सांस ली।
उनके निधन की सूचना के बाद सूचना विभाग के कार्मिकों और मीडिया से जुड़े लोगों ने गहरा शोक जताया है।
इधर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने भी चंपा देवी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।