पैकेज्ड दूध पर GST हटने से घरों में मिलेगा सस्ता दूध: 22 सितंबर से अमूल और मदर डेयरी के दाम घटेंगे

देशभर के घरों में रोज़ इस्तेमाल होने वाले दूध की कीमतों में जल्दी ही बड़ी राहत मिलने वाली है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी…

देशभर के घरों में रोज़ इस्तेमाल होने वाले दूध की कीमतों में जल्दी ही बड़ी राहत मिलने वाली है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक में फैसला लिया है कि पैकेज्ड दूध अब 5 प्रतिशत जीएसटी से मुक्त रहेगा। इस कदम के लागू होते ही अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांडों के दूध के दामों में तुरंत फर्क दिखने लगेगा। इससे आम लोगों को सीधे फायदा होगा क्योंकि दूध पर लगने वाला पांच प्रतिशत कर हट जाएगा। इसका मकसद बढ़ती महंगाई के बीच रोजमर्रा की जरूरत की वस्तु को और सस्ती बनाना है ताकि हर परिवार को अच्छा और किफायती दूध मिल सके।

अमूल गोल्ड फुल क्रीम दूध फिलहाल लगभग 69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि टोंड दूध 57 रुपये के आसपास है। इसी तरह मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 69 और टोंड दूध 57 रुपये में मिल रहा है। भैंस और गाय के दूध की कीमतें भी 50 से 75 रुपये के बीच हैं। जीएसटी हटने के बाद दूध के दामों में करीब तीन से चार रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। उदाहरण के लिए अमूल गोल्ड की कीमत 65 से 66 रुपये के करीब आ जाएगी वहीं मदर डेयरी फुल क्रीम दूध भी इसी रेंज में आएगा। टोंड दूध और भैंस का दूध भी इसी तरह सस्ता होगा। सरकार का यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होगा जिसके बाद सभी पैकेज्ड दूध उत्पादों की कीमतें नई जीएसटी मुक्त दर पर तय की जाएंगी और बाजार में दूध की कीमतों में तेजी से गिरावट।