उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करती केंद्रीय टीम, जनता की समस्याओं को सुना

उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयीय टीम का दौरा हुआ है। टीम ने धराली और हर्षिल के इलाके का…

1200 675 24973397 thumbnail 16x9 hg

उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयीय टीम का दौरा हुआ है। टीम ने धराली और हर्षिल के इलाके का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। प्रभावितों ने मकानों होटलों बगीचों फसलों और व्यवसायों को हुए नुकसान की जानकारी दी। टीम ने सड़क पुल बिजली और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी संरचनाओं को हुए नुकसान का जायजा लिया और कृषि पशुधन समेत स्थानीय आजीविका के साधनों की स्थिति का आकलन किया। टीम ने राहत कार्यों जैसे भोजन पेयजल चिकित्सा सहायता और अस्थायी आश्रयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली और प्रभावितों की मांग पर पुनर्वास रोजगार और परिस्थिति क्षतिपूर्ति की तत्काल उपलब्धता की आवश्यकता पर चर्चा की।

टीम के लीडर आर प्रसन्ना ने कहा कि प्रभावितों के मकान जमीन फसल और अन्य परिसंपत्तियों का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा जिसके बाद राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि यह दौरा आपदा प्रबंधन और प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने तथा पुनर्निर्माण और जन जीवन बहाली सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। टीम अपनी सिफारिशों की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी और इस दौरे का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को मजबूत करना भी है।