उत्तराखंड के राम नगर पुलिस ने लगातार बढ़ती हुई चोरी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया और कई मामलों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली रामनगर में शिकायत दर्ज की गई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, नगद रुपए, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर आदि अन्य सामान चोरी किया गया।
शिकायत के आधार पर कोतवाली रामनगर में एफआईआऱ पंजीकृत किया गया। शाकम्बर दत्त बलुनी निवासी भरतपुरी ने भी अपनी तहरीर में अज्ञात द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से 70,000 रू0 नकद , सोने/चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी करना बताया।
एसएसपी नैनीताल द्वारा संबंधित प्रभारी को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी, कोतवाली व निकटवर्ती क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो एक संदिग्ध अभियुक्त प्रकाश में आया।
पुलिस टीम के प्रयासों के बाद चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त को रेलवे क्रॉसिंग चोरपानी से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त दोनों अभियोगों में चोरी गयी धनराशि व सोने /चांदी के जेवर आदि बरामद किये गये।
बरामद हुआ सामान
मंगलसूत्र सफेद धातू, 05 जोड़ी पायल सफेद धातू, 02 सिक्के सफेद धातू, 02 जोड़ी बिछुवे सफेद धातू, 08 जोड़ी बच्चे के कड़े सफेद धातू, 02 अंगूठी पीली धातू, 01 जोड़ी कान के कुंडल पीली धातू, 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक आला नकब व कुल 25000/- रूपये नगद।
